मंगलवार को शेयर बाजार में दिख रहा मंगल, सेंसेक्स और निफ्टी ने बाजार खुलते ही लगाई छलांग.


मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में भी मंगल की उम्मीद है। बीएसई सेंसेक्स 312 अंक की बढ़त के साथ 78,296 पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 93 अंक चढ़कर 23,751 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
प्री-ओपन सेशन के बाद शुरुआती कारोबार में बाजार ने और मजबूती दिखाई। 9:39 बजे तक सेंसेक्स 487.89 अंक की बढ़त के साथ 78,472.27 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 132 अंकों की छलांग लगाकर 23,790.35 पर ट्रेड कर रहा था। इस तेजी के पीछे विदेशी निवेशकों की खरीदारी और वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेत बड़ी वजह रहे। आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एल एंड टी और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी दिखी। दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसी बैंक लाल निशान कारोबार करते नजर आए। इससे पहले 24 मार्च को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1,078.87 अंक (1.40%) उछलकर 77,984.38 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 307.95 अंक (1.32%) की तेजी के साथ 23,658.35 के स्तर पर पहुंचा था। लगातार छह सत्रों में सेंसेक्स 4,155 अंक और निफ्टी 1,261 अंक चढ़ चुका है। इस दौरान निवेशकों की कुल संपत्ति में 27.10 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। मार्च महीने की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स 4,786.28 अंक यानी 6.53% की बढ़त दर्ज कर चुका है।