लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में शानदार बढ़त, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,000 के पार.


मुंबई। इस सप्ताह लगातार चौथे दिन यानी आज गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार बढ़त दिखाई दे रही है। सेंसेक्स करीब 500 अंक की तेजी के साथ 75,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,050 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 468.06 अंकों की तेजी (0.62%) के साथ 75,917.11 पर और निफ्टी 50 के 129.00 अंकों की तेजी (0.56%) की साथ 23,036.60 पर था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं एफएमसीजी और फार्मा शेयर्स नीचे जाकर कारोबार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार यानी 19 मार्च को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 147 अंक ऊपर 75,449 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 73 अंक की तेजी रही, ये 22,907 के स्तर पर बंद हुआ। उल्लेखनीय है कि भारतीय बाजार की इस तेजी के पीछे अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ब्याज दरों पर नरम रुख है। फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं, लेकिन 2025 में दो कटौती के संकेत दिए हैं, जिससे दुनिया भर के बाजारों में पॉजिटिव माहौल बना। इस फैसले का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा, जहां शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिली।