लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त जारी.
मुंबई। शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 171.91 अंकों (0.23%) की बढ़त के साथ 75,473.17 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 भी 40.65 अंकों (0.18%) की तेजी के साथ 22,874.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी है। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, जोमैटो और बजाज फाइनेंस में करीब 2% की है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी और 12 में गिरावट है।अदाणी ग्रुप के सभी शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। पिछले दो कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्स कुल 1,472.35 अंक या 1.99% बढ़ा। मंगलवार को सेंसेक्स 1,131.31 अंक (1.53%) चढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 1,215.81 अंक (1.63%) बढ़कर 75,385.76 तक पहुंच गया था। निफ्टी भी मंगलवार को 325.55 अंक (1.45%) बढ़कर 22,834.30 के स्तर पर बंद हुआ। इस तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया।