भारतीय शेयर बाजार पर ट्रंप के टैरिफ का असर, लगातार दूसरे दिन भी भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी में भी भारी गिरावट.


मुंबई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रैफिक के कारण शेयर बाजार में गुरुवार से हाहाकार मचा हुआ है। अमेरिकी शेयर बाजार के साथ ही भारतीय बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से भी ज्यादा टूट चुका है, जबकि एनएसई निफ्टी 215 अंको से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर टैरिफ की घोषणा के बाद यूएस स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। गुरुवार रात अमेरिकी बाजार में नैस्डैक करीब 6 फीसदी टूट गया, जबकि Dow Jones इंडेक्स में 1600 अंक की गिरावट देखी गई। S&P 500 में भी करीब 5 फीसदी की गिरावट आई। इसका भारतीय शेयर बाजार पर भी असर पड़ा। शुक्रवार के दिन कारोबार के शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा नीचे आ चुका था, जबकि एनएसई निफ्टी में भी 215 अंको से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी बैंक में 90 अंकों की गिरावट है।
आज बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयर भारी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल सहित दो और शेयरों में तेजी नजर आ रही है। सबसे ज्यादा चार प्रतिशत गिरावट मोटर्स के शेयरों में देखी जा रही है। इसके बाद टाटा स्टील और एल एंड टी के शेयर भी 2.5 फीसदी के आसपास टूट चुके हैं। हिंदुस्तान कॉपर्स 3 फीसदी, Mazagon Dock के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा, वेदांता के शेयर में 5.28 फीसदी की गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट है। रिलायंस के शेयर 2.83% टूटकर 1213 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक ने मार्केट को संभालने की कोशिश की है, जो 2.35 फीसदी चढ़कर 1837 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है, जिस कारण निफ्टी बैंक अब ग्रीन जोन में आ चुका है। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 322.08 अंक यानी 0.42% गिरकर 76,295.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 809.89 अंक तक गिर गया था। हालांकि, फार्मा सेक्टर में मजबूती आने से बाजार की गिरावट कुछ हद तक थम गई। निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.35% गिरकर 23,250.10 पर क्लोज हुआ था।