29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

शेयर बाजार में सुबह थी खुशहाली, शाम तक मच गया हाहाकार, निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबने का अनुमान

Logo

मुंबई। सोमवार को जब शेयर बाजार खुला तो सबके चेहरे खिल उठे थे। सेंसेक्स और निफ्टी ऊंचाई पर थे। यह खुशहाली ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और लगातार उतार-चढ़ाव चलता रहा। खुलने के साथ ही 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स 500 कुछ ही देर में लाल निशान पर पहुंच गया। उठापटक का यह सिलसिला बाजार बंद होने तक जारी रहा। सेंसेक्स 81,151 और निफ्टी 24,781 अंक पर बंद हुआ। इससे निवेशकों के करीब पांच लाख करोड़ डूबने का अनुमान है।

निफ्टी का मिडककैप इंडेक्स दिन के हाई से 1350 अंकों तक नीचे जा गिरा, वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में 415 अंकों की गिरावट रही। बाजार के क्लोजिंग पर मिडकैप इंडेक्स 1000 और स्मॉलकैप इंडेक्स 300 अंक गिरकर बंद हुए। जानकार बताते हैं कि एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार लुढ़का है। गिरने वाले शेयरों में कोफोर्ज, वोडाफोन आइडिया, एमआरपीएल, पर्सिसटेंट सिस्टम्स, आईओबी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पॉलीकैब, बंधन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रएसबीआई कार्ड्स शामिल हैं। इसके विपरित  टाटा केमिकल्स, ओबेरॉय रिएल्टी, मझगांव डॉक्स, मैक्स हेल्थ, पतंजलि में तेजी देखी गई। आज केवल ऑटो इकलौता ऐसा सेक्टर रहा है जिसके शेयरों में तेजी रही। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 105 अंकों की बढोत्तरी के साथ बंद हुआ।

img
Consulting Editor

Ardhendu bhushan

Ardhendu Bhushan

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp