पुष्य नक्षत्र से पहले इंदौर में सोना 80 हजार 900 रुपए तोला पहुंचा, अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर
by Ardhendu bhushan
- Published On : 23-Oct-2024 (Updated On : 23-Oct-2024 04:42 pm )
- 05 Comments


-शैलेश पाठक
इंदौर। नवरात्र-करवा चौथ के बाद ज्वेलर्स की निगाहें पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर टिकी हुई है। इस बार दीपावली के साथ-साथ पुष्य नक्षत्र भी दो दिन मनाया जाएगा। गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन खरीदी के बहुत उत्तम मुहूर्त है और मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र पर सोने-चांदी खरीदने से सब सुख समृद्धि ऐश्वर्य प्राप्त होता है। इस बार पुष्यनक्षत्र पर सोना-चांदी के गहनों और सिक्कों की खरीद करने वालों को तगड़ा झटका लगा है, कयोंकि पुष्य नक्षत्र और धनतेरस से पहले ही सोन-चांदी की कीमत ने इतिहास रच दिया है। इसके बावजूद पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों की अच्छी तादाद देखने को मिल सकती है। हालांकि ज्यादातर लोगों की पसंद लाइट वैट गहनों में रहेगी। इसके अलावा मुहूर्त में चांदी की सिक्के भी खूब बिकने की उम्मीद की जा रही है।
इधर, अमेरिकी चुनाव की अनिश्चितताओं, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और आगे मौद्रिक सहजता की बढ़ती उम्मीदों सहित कारकों के संयोजन से सोने-चांदी की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को कॉमेक्स पर सोना वायदा 16 डॉलर बढ़कर 2750 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 35 सेंट बढ़कर 34.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे बुधवार को इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी 600 रुपये और बढ़कर 80900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 600 रुपये उछलकर 98300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यह जानकर ताज्जुब होगा कि चांदी चौरसा आरटीजीएस में इंदौर मार्केट में 99800 रुपये का आंकड़े पर पहुंच गया है और वह दिन भी दूर नहीं जब इसकी कीमत लाख रुपये के पार पहुंच जायेगी। एक सराफा कारोबारी ने बताया कि सोना और चांदी की कीमतें और बढ़ेगी, इसमें दो मत नहीं है। कीमतें बढ़ने से इस बार पुष्यनक्षत्र और धनतेरस में सोना-चांदी की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, लेकिन फिर भी ज्वेलर्स का उम्मीद है कि बरसों से चली आ रही परंपरा खरीदारी बाजार में जोरदार रहेगी।
कॉमेक्स पर सोना वायदा 2750 डॉलर तक जाने के बाद 2758 डॉलर और नीचे में 2737 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 34.56 डॉलर तक जाने के बाद 34.84 डॉलर और फिर नीचे में 34.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर में आज के भाव
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 80900 सोना (आरटीजीएस) 80800 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 74000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 80300 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 98300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 99800 चांदी टंच 98400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1125 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 97700 रुपये पर बंद हुई थी।
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment