अगले महीने की 10 तारीख को सिनेमाघरों में सॉरी बुलवाते नजर आएंगे सनी देओल, फिल्म जाट का प्रोमो जारी, कल आएगा ट्रेलर
by Ardhendu bhushan
- Published On : 23-Mar-2025 (Updated On : 23-Mar-2025 04:26 pm )
- 05 Comments


मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की नई फिल्म जाट का प्रोमो जारी कर दिया गया है। आज रविवार को मेकर्स ने ने इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सनी देओल गरजते दिख रहे हैं। यह फिल्म अगले महीने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उल्लेखनीय है कि 2023 में आई सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज की थी। इसके जरिए उनका धांसू कमबैक हुआ और अभिनेता के पास फिल्मों की झड़ी लग गई। सनी देओल गदर 2 के बाद अब जाट में नजर आएंगे। इसके ट्रेलर का प्रोमो आज पीपल मीडिया फैक्ट्री के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 24 मार्च को रिलीज होगा।
आज रविवार को जारी प्रोमो में एक ट्रक दिखाया गया है। सनी देओल तेवर दिखाते नजर आए हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है-सॉरी बोल। मेकर्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है-धमाकेदार ट्रेलर की झलक। पूरा ट्रेलर 24 मार्च को दोपहर 12.06 बजे रिलीज होगा। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Tags:
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment