रूस पर यूक्रेन का हमला ;दागी अमेरिकी मिसाइल
इजराइल और हिजबुल्ला में भले ही युद्ध विराम पर रजामंदी हो गई हो मगर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम के आसार नजर नहीं आ रहे उलटे दोनों देशों में तनाव बढ़ता जा रहा है इतना ही नहीं अमेरिका से लम्बी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी मिसाइल का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है इसी कड़ी में यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी मिसाइल से जोरदार हमला किया

वहीं रूस ने माना है कि यूक्रेन की ओर से किए गए अमेरिकी मिसाइल के हमले में उनके एयर डिफेन्स सिस्टम को नुकसान पहुँचा है. इसके अलावा कुर्स्क क्षेत्र में एक सैन्य अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है.
गौरतलब है बीते दिनों अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को लेकर हरी झंडी दे दी थी.यूक्रेन के ताजा हमले के बाद रूस की और से जवाबी कार्यवाही तय मानी जा रही है वहीं क्षेत्र में खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल की भी आशंका बढ़ गई है