Published On :
19-Apr-2025
(Updated On : 19-Apr-2025 07:19 am )
ट्रंप का बड़ा बयान: "अगर शांति समझौता मुश्किल बना, तो अमेरिका पीछे हट जाएगा".
Abhilash Shukla
April 19, 2025
Updated 7:19 am ET
ट्रंप का बड़ा बयान: "अगर शांति समझौता मुश्किल बना, तो अमेरिका पीछे हट जाएगा"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि रूस और यूक्रेन शांति समझौते तक पहुँचने को 'बहुत मुश्किल' बना देते हैं, तो अमेरिका आगे की बातचीत की मध्यस्थता से 'पीछे हट जाएगा'।
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें 'कुछ निश्चित दिनों में' युद्धविराम की उम्मीद नहीं है, लेकिन वह चाहते हैं कि यह संघर्ष 'जल्द से जल्द' समाप्त हो। उन्होंने कहा, "यहां हम उन लोगों की बात कर रहे हैं जो कि मर रहे हैं। आदर्श रूप से तो हम इसे रोकने जा रहे हैं।"
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "अब अगर किसी वजह से दोनों में से कोई एक पक्ष इसे बहुत मुश्किल बना देता है तो हम बस कहेंगे कि तुम मूर्ख हो, तुम बेवकूफ हो और तुम भयानक लोग हो। हम बस इससे पीछे हट जाएंगे।"
इससे कुछ घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, "अगर युद्धविराम समझौते को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिखा तो अमेरिका कुछ ही दिनों में रूस-यूक्रेन शांति समझौते के लिए मध्यस्थता का प्रयास छोड़ देगा।"
यह बयान उस समय आया है जब हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ पर 'रूसी नैरेटिव फैलाने' का आरोप लगाया है।