Published On :
27-Apr-2024
(Updated On : 28-Apr-2024 01:43 pm )
रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया बड़ा हमला, सीमा पर 66 ड्रोन मार गिराए.
Abhilash Shukla
April 28, 2024
Updated 1:43 pm ET
रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया बड़ा हमला, सीमा पर 66 ड्रोन मार गिराए
यूक्रेन का कहना है कि रूस ने भीषण बमबारी में उसके ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया है.यूक्रेन की बिजली उत्पादन कंपनियों का कहना है कि तीन प्रांतों में चार पॉवर प्लांट को व्यापक नुकसान पहुंचा है. वहीं यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के अधिकारियों का कहना है कि एक रॉकेट मनोरोगियों के अस्पताल पर गिरा है जिससे इमारत को नुकसान पहुंचा है और एक महिला घायल हो गई है. इस क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि हमले के वक्त अस्पताल में 65 मरीज और पांच कर्मचारी मौजूद थे.
इसी बीच रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन की सीमा से लगे क्रास्नोडार इलाके में यूक्रेन के 66 ड्रोन मार गिराए हैं. वहीं, रूस ने दो अन्य ड्रोन को क्राइमिया के ऊपर मार गिराने का दावा किया है. वहीं स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन के इस हमले में स्लावियांस्क में एक तेल रिफाइनरी को नुकसान पहुंचा हैं. इस घटना से जुड़े वीडियो में बड़े धमाके बाद आग की लपटें उठती दिख रही हैं.