Published On :
11-Jun-2024
(Updated On : 13-Jun-2024 05:29 pm )
यूक्रेन के मुद्दे पर स्विट्ज़रलैंड में शांति सम्मेलन, रूस को दावत नहीं.
Abhilash Shukla
June 13, 2024
Updated 5:29 pm ET
यूक्रेन के मुद्दे पर स्विट्ज़रलैंड में शांति सम्मेलन, रूस को दावत नहीं
स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने कहा है कि यूक्रेन के मुद्दे पर 'शांति सम्मेलन' के लिए अब तक नब्बे देशों ने सहमति दी है.लेक लुक्रीन में जी-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक के तुरंत बाद एक लग्ज़री रिज़ॉर्ट में इस 'शांति सम्मेलन' का आयोजन प्रस्तावित है.स्विट्ज़रलैंड के विदेश मंत्री ने कहा है कि इस शांति सम्मेलन की प्राथमिकताओं में युद्ध बंदियों की अदला-बदली, खाद्य सुरक्षा और परमाणु सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करना है
इस 'शांति सम्मेलन' के लिए रूस को निमंत्रण नहीं दिया गया है और माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में चीन भी शामिल नहीं होगा.इस कॉन्फ्रेंस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्विट्ज़रलैंड की आर्मी चार हज़ार सैनिकों की तैनाती करने जा रही है. स्विट्ज़रलैंड की सरकार पहले ही ये कह चुकी है कि उसे साइबर हमलों का निशाना बनाया जा रहा है.