Published On :
05-Feb-2024
(Updated On : 05-Feb-2024 01:46 pm )
पाकिस्तानी अदालत ने की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और बुशरा बीबी की शादी ख़ारिज .
Abhilash Shukla
February 5, 2024
Updated 1:46 pm ET
पाकिस्तानी अदालत ने की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और बुशरा बीबी की शादी ख़ारिज
कोर्ट ने फैसले ने कहा है कि इमरान ख़ान और बुशरा बीबी 2018 में हुई शादी गैर इस्लामी और अवैध है. इस मामले में दोनों को सात साल जेल की सजा की सजा दी गई है.इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ मामला बुशरा बीबी के पूर्व पति ने दायर किया था. उनका कहना था कि इमरान के साथ उनकी शादी धोखा देकर हुई.
इस्लामी कानून के हिसाब से महिलाओं पर अपने पति की मौत या तलाक के कुछ महीनों बाद शादी करने पर प्रतिबंध है. कोर्ट ने पाया कि बुशरा बीबी और इमरान ख़ान की शादी इस अवधि के खत्म होने से पहले ही हो गई थी.इमरान ख़ान भ्रष्टाचार के एक मामले में पहले ही जेल की सजा काट रहे हैं.