Published On :
07-Feb-2024
(Updated On : 07-Feb-2024 05:10 pm )
ईरान जाने वाले भारतीयों को अब नहीं लेना होगा वीजा.
Abhilash Shukla
February 7, 2024
Updated 5:10 pm ET
ईरान जाने वाले भारतीयों को अब नहीं लेना होगा वीजा
ईरान ने भारतीय पर्यटकों के वीजा को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. ईरान जाने वाले भारतीयों को अब वहाँ के लिए वीजा नहीं लेना होगा. ईरानी दूतावास ने इसकी घोषणा की है | केवल पर्यटन के लिए ईरान जाने वाले भारतीयों को वीजा फ़्री एंट्री दी गई है, जिसकी मियाद सिर्फ़ 15 दिन होगी और ये बढ़ नहीं सकती है.
इसके साथ ही छह महीने में सिर्फ़ एक ही बार ये एंट्री हो सकती है. ईरान ने चार फरवरी से भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की शुरुआत कर दी है. दिसंबर में ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिए वीजा-फ्री कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इनमें यूएई, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देश शामिल हैं.