Published On :
03-Aug-2024
(Updated On : 05-Aug-2024 10:38 am )
इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है;अमेरिका.
Abhilash Shukla
August 5, 2024
Updated 10:38 am ET
इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है;अमेरिका
ईरान और उसके सहयोगियों के हमले से इसराइल की रक्षा के लिए अमेरिका मध्य पूर्व में अतिरिक्त जंगी बेड़े और लड़ाकू विमानों को तैनात करेगा.ईरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया और हिज़बुल्लाह के कमांडर के मारे जाने के बाद क्षेत्र में काफ़ी तनाव बढ़ा हुआ है.
पेंटागन ने कहा है कि मिसाइल डिफ़ेंस फोर्सेस को तैयार रखा गया है. इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है..पेंटागन ने बयान जारी कर कहा है कि यह नई तैनाती अमेरिकी फ़ोर्स की सुरक्षा को बढ़ाएगी, इसराइल की रक्षा में सहयोग को बढ़ाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि अमेरिका जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है.