Published On :
13-Mar-2025
(Updated On : 13-Mar-2025 05:51 am )
यूरोपीय संघ का अमेरिका को करारा जवाब: 26 अरब यूरो के टैरिफ का ऐलान.
Abhilash Shukla
March 13, 2025
Updated 5:51 am ET
यूरोपीय संघ का अमेरिका को करारा जवाब: 26 अरब यूरो के टैरिफ का ऐलान
यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए टैरिफ का सख्त जवाब देते हुए 26 अरब यूरो (21.9 अरब पाउंड, 28.3 अरब डॉलर) मूल्य के अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाने का फैसला किया है।
ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, हम सार्थक बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने व्यापार आयुक्त मारोस सेकोविच को अमेरिका के साथ बेहतर समाधान तलाशने के लिए वार्ता फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने टैरिफ को अर्थव्यवस्था और उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदायक बताते हुए कहा, "टैरिफ टैक्स हैं, जो व्यापार और सप्लाई चेन को बाधित करते हैं।
वॉन डेर लेयेन ने जोर देते हुए कहा, यूरोपीय संघ को अपने उपभोक्ताओं और व्यापार की रक्षा करनी चाहिए। आज उठाए गए कदम कठोर जरूर हैं, लेकिन पूरी तरह न्यायसंगत हैं।