Published On :
17-Jun-2024
(Updated On : 18-Jun-2024 10:49 am )
सऊदी अरब में 14 हज यात्रियों की तेज़ गर्मी और हीटवेव से मौत.
Abhilash Shukla
June 18, 2024
Updated 10:49 am ET
सऊदी अरब में 14 हज यात्रियों की तेज़ गर्मी और हीटवेव से मौत
सऊदी अरब में हज के दौरान भीषण गर्मी के कारण जॉर्डन के कम से कम 14 नागरिकों की मौत हो गई. जॉर्डन के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके 14 नागरिक "अत्यधिक गर्मी के कारण लू लगने से" मर गए हैं और 17 लोग लापता बताए जा रहे है.”अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों की तलाश जारी है.
एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार ईरानी रेड क्रिसेंट ने पुष्टि की है कि पांच ईरानी हज यात्रियों की भी मौत हो गई है,लेकिन ये नहीं बताया कि उनकी मौत कैसे हुई.एक बयान में जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह मरने वालों के परिवारों की इच्छा के अनुसार, उनके शवों को दफ़नाने या लाने की प्रक्रिया पर वह सऊदी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.हज दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक है. सऊदी अधिकारियों के अनुसार, इस साल 18 लाख से ज़्यादा लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं.इस सप्ताह तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया,जिससे खुले में और पैदल किए जाने वाले कई अनुष्ठान लोगों के लिए मुश्किल हो गए, खासकर बुजुर्गों के लिए ये और भी चुनौतीपूर्ण हो गया.
सऊदी मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख अयमान गुलाम ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि "इस साल हज के दौरान मक्का और मदीना में औसत तापमान में 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है."सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि माउंट अराफात के पास एक ट्रीटमेंट सेंटर में गर्मी लोगों की बिगड़ती तबीयत कृ 225 मामले दर्ज किए गए.