कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर को देंगे मेट्रो ट्रेन की सौगात, भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित.


इंदौर। शनिवार 31 मई से इंदौर को एक नई परिवहन सुविधा मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मेंदी भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। पीएम भोपाल में महिला सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही प्रदेश को कई और सौगात देंगे।
इंदौर में मेट्रो ट्रेन की शुरूआत को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर शुरू होने वाली इस ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित रहेगा। शुभारंभ अवसर पर इंदौर में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहेंगी। प्रत्येक स्टेशन पर विशेष रूप से महिला गार्ड्स रहेंगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था भी रहेगी। प्रबंधन में महिला कर्मचारियों की विशेष भागीदारी रहेगी।
6 किलोमीटर में चलेगी मेट्रो
प्रधानमंत्री जिस प्रायोरिटी कॉरिडोर का शुभारंभ करने जा रहे हैं, वह करीब 6 किलोमीटर का है। येलो लाइन के इस सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पांच स्टेशन है, जिनमें गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं।
31.32 किलोमीटर पर 28 स्टेशन
इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लंबी मेट्रो ट्रैक बन रही है। इसमें से 22.62 किमी का हिस्सा एलेवेटेड एवं 8.7 किमी भूमिगत लाइन रहेगी। इस मेट्रो की येलो लाइन पर 28 स्टेशन होंगे। मेट्रो के 31.32 किलोमीटर के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की लागत लगभग 7500 करोड़ रुपए है। प्रारंभिक तौर पर 6 किलोमीटर के कॉरिडोर का उद्घाटन होना है जिसकी लागत लगभग 1520 करोड़ रुपए है।
पीएम मोदी को सिंदूर का पौधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान पर देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। मंच पर देवी अहिल्याबाई के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें भी नजर आएंगी। महिला महासम्मेलन में चार महिलाएं पीएम मोदी को सिंदूर का पौधा भेंट करेंगी।
इंदौर मेट्रो की यह है खासियत
-वातानुकूलित, प्रदूषण रहित आधुनिक कोच।
-एक ट्रेन की यात्री क्षमता: लगभग 980 यात्री।
-सभी स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर।
-दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि और स्पर्शनीय टाइलें।
-सभी स्टेशन व डिपो पर सीलीटीवी कैमरे और अग्निशमन उपकरण।
-यात्रियों की सुरक्षा हेतु आपातकालीन बटन और इंटरकॉम ।
-दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट प्रणाली।
-व्हीलचेयर, बैठने की सुविधा, शौचालय, पीने का पानी।
-क्यूआर आधारित टिकटिंग, एआई ट्रैकिंग, कंट्रोल सेंटर।