इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का तीन दिवसीय आयोजन आज से, पहले दिन होंगे पत्रकारिता, साहित्य और एआई पर महत्वपूर्ण सत्र.


इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। पहले दिन पत्रकारिता, साहित्य और एआई के सत्रों के साथ ही मालवी कबीर भजनों की प्रस्तुति भी होगी।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का शुभारंभ मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल करेंगे। इस मौके पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में 7 अप्रैल को पहला चर्चा सत्र सुबह 11.30 बजे पत्रकारिता का इंदौर घराना विषय पर होगा। इसमें पद्मश्री आलोक मेहता, यशवंत व्यास (समूह सलाहकार संपादक-अमर उजाला), विजय मनोहर तिवारी (कुलगुरु-माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय), सईद अंसारी (आजतक नई दिल्ली) और राजेश बादल (वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व कार्यकारी संपादक राज्यसभा टीवी) विचार व्यक्त करेंगे।
एआई - कृत्रिम बुद्धि का धमाल
प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि इसी दिन का दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से एआई - कृत्रिम बुद्धि का धमाल, नौकरी लेगा या करेगा कमाल विषय पर होगा। प्रत्यूष रंजन (हेड - डिजिटल सर्विसेस एंड फैक्ट चेकिंग पीटीआई, नई दिल्ली), हिमांशु शेखर (सीनियर एडिटर, एनडीटीवी, नई दिल्ली), जयदीप कर्णिक (संपादक अमर उजाला डिजिटल, नई दिल्ली) इस सत्र में अतिथि वक्ता होंगे।
अखबारों में सिमटता साहित्य
पहले दिन का तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से अखबारों से सिमटता साहित्य विषय पर होगा। सत्र में अनन्त विजय, (वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण दिल्ली), प्रियदर्शन (सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर, एनडीटीवी इंडिया) और निर्मला भुराडिय़ा (वरिष्ठ पत्रकार, इंदौर) अपनी बात रखेंगे। शाम 7 बजे पद्मश्री भेरूसिंह चौहान और मंडली द्वारा मालवी कबीर गीत की प्रस्तुति होगी। विशेष अतिथि मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक राकेश (गोलू) शुक्ला रहेंगे।
दूसरे दिन वैकल्पिक मीडिया पर परिचर्चा
तिवारी और शर्मा ने बताया कि इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के दूसरे दिन 8 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे सफलता होता वैकल्पिक मीडिया विषय पर परिचर्चा होगी। इसमें संजय शर्मा (4पीएम लखनऊ), आनंद पाण्डे (द सूत्र), भुवनेश सेंगर (द लपेटा), सुरेश तिवारी (मीडियावाला), चन्द्रभान सिंह (सीबी लाइव) भाग लेंगे।
दोपहर में फोटो जनर्लिज्म वर्कशॉप
8 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे फोटो जर्नलिज्म पर महत्वपूर्ण वर्कशाप होगी। एसोसिएटेड प्रेस-एपी के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट राजेश कुमार सिंह इस वर्कशाप में मार्गदर्शन करेंगे। वर्कशाप का समापन फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा के पुरस्कार वितरण के साथ होगा। शाम 7 बजे खेल पत्रकारों का सम्मान और प्रेस क्लब की खेल प्रतिस्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण होगा। विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मैंदोला और मध्यप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम सोनी रहेंगे।
9 अप्रैल को राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान
9 अप्रैल प्रेस क्लब के स्थापना दिवस की सुबह 8 बजे पलासिया चौराहा स्थित स्व. राजेंद्र माथुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। सुबह 10.30 बजे नवाचार के शहर इंदौर की कहानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव की जुबानी कार्यक्रम प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में होगा। शाम को 5.30 बजे जाल सभागृह में मैगसेसे अवार्ड से अलंकृत लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार पी. साईनाथ ''भारतीय मीडिया से कैसे गायब हुए गांव, गरीब और किसान" विषय पर राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान देंगे। इस मौके पर पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण और वरिष्ठ पत्रकारों व फोटो जर्नलिस्ट का सम्मान समारोह होगा।