Published On :
21-Sep-2024
(Updated On : 21-Sep-2024 11:09 am )
राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने का समय आ गया है; पवन कल्याण .
Abhilash Shukla
September 21, 2024
Updated 11:09 am ET
राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने का समय आ गया है;पवन कल्याण
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने के दावे पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने एक्स पर लिखा तिरुपति बालाजी प्रसाद में एनिमल फैट के मिलावट होने की पुष्टि से हम सभी परेशान हैं. तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी सरकार की ओर से गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे.
उन्होंने कहा, हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन, यह मंदिर की पवित्रता भंग करने, इसकी भूमि से जुड़े विवादों और अन्य धार्मिक कर्मकांडों से जुड़े कई मुद्दों पर भी रोशनी डालती है.
उन्होंने कहा, पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े मसलों को देखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने का समय आ गया है.पवन कल्याण आंध्र की गठबंधन सरकार में शामिल जन सेना पार्टी के नेता हैं.