मध्यप्रदेश की सड़कों के लिए 4303 करोड़ के चार प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने किए मंजूर, नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी.


भोपाल। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के लिए 4303 करोड़ के चार प्रोजेक्ट की मंजूरी दी है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर दी है। इसमें मुरैना-ग्वालियर, सागर, भोपाल-सीहोर और विदिशा-सागर रोड पर बायपास बनाने के प्रोजेक्ट शामिल हैं। यहां कुल 102 किमी सड़कों का निर्माण होगा, जिस पर 4302.93 करोड़ रुपए का खर्च होंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक 1535.66 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-146 बी के 43.200 किमी लंबाई के सेक्शन को 4-लेन बनाने के लिए साथ स्वीकृति दी गई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 इन तीन राजमार्गों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके बनने से अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पार्ट को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग के ट्रैफिक और माल ढुलाई की स्थिति में सुधार होगा। जिससे सुरक्षित आवाजाही और यात्रा के समय में कमी आएगी।
विदिशा-सागर की सड़कें भी बनेंगी
गडकरी ने एक दूसरे पोस्ट में बताया कि विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को 4-लेन बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
सागर जिले में 4-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास
केंद्र से मंजूर हुए प्रोजेक्ट के तहत सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड 4-लेन बाईपास बनेगा। 688.31 करोड़ रुपए की लागत से सागर पश्चिमी बाईपास का निर्माण होगा। मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-146 शहरी बस्तियों गुजरता है, जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या होती है।
मुरैना और ग्वालियर के लिए बायपास
इसी तरह ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 1347.6 करोड़ रुपए की लागत के 28.516 किमी लंबे एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-44, 46 और आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।