पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सुशील का पार्थिव शरीर पहुंचा इंदौर, सीएम यादव ने एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि.


इंदौर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर बुधवार रात 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वे सुशील के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी।
उल्लेखनीय है कि घटना के दौरान सुशील का बेटा आस्टन और पत्नी जेनिफर किसी तरह सुरक्षित बच गए थे और बेटी आकांक्षा को भी गोली लगी थी। ये सभी सुशील के शव के साथ इंदौर आए। मुख्यमंत्री से मिलते ही उनके परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। सीएम ने उन्हें दिलासा दिया। कहा कि दुख और शोक की इस घड़ी में न केवल प्रदेश बल्कि पूरा देश उनके साथ है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस हमले में मारे गए 27 लोगों में इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल की भी जान चली गई। उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हुई हैं। सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे।