राजा रघुवंशी हत्याकांड : हर दिन खुल रहे नए-नए राज, ओंकारेश्वर में नदी में डुबोकर मारने की भी थी योजना, भीड़ के कारण छोड़ा प्लान.


इंदौर। हनीमून मनाने शिलांग जाकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाने वाली सोनम फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है। सारे आरोपी पकड़े जा तुके हैं। इस मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जाता है कि पहले राजा को ओंकारेश्वर ले जाकर नदी में डूबा कर मारने की योजना थी। इसके अलावा सोनम ने यह भी सोच रखा था कि सेल्फी लेने के बहाने वह शिलांग में उसे किसी खाई में धक्का दे देगी।
बताया जाता है कि सोनम ने राजा की मौत का प्लान शादी के 6 दिन बाद ही बना लिया था, लेकिन अगर यह प्लान कामयाब न होता, तो सोनम ने प्लान बी भी तैयार रखा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम ने पति राजा को मारने के लिए सुपारी किलर्स तो बुलाए ही थे, इसके साथ ही सोनम ने सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ी से धक्का देने की योजना बनाई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम के पास प्लान बी भी तैयार था। सोनम ने सोचा था कि अगर राजा किसी तरह बच गया तो वो सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ के किनारे पर लेकर जाएगी और वहां से राजा को धक्का दे देगी।
धक्का देने के लिए ऊंची जगह की तलाश
सोनम शिलांग में किसी ऐसी ही ऊंचाई वाली जगह की तलाश में थी, जहां से राजा को धक्का देना आसान हो। इसके बाद सोनम सभी को यही बताती कि राजा एक हादसे का शिकार हो गया और खाई से नीचे गिर गया। राजा की मौत के बाद सोनम राज कुशवाहा के साथ कहीं बाहर शिफ्ट होने की तैयारी में थी।
नदी में डुबोकर मारने की थी तैयारी
पुलिस सूत्र बताते हैं कि राज का प्लान था कि राजा और सोनम को ओंकारेश्वर घुमाने ले जाया जाएगा। वहां एक नाव में बैठकर नदी के बीच ले जाकर नाव पलटी जाएगी, जिससे राजा डूबकर मर जाए और सोनम को बचाकर लाया जाए ताकि मामला महज एक हादसा लगे। इसके लिए रेकी भी की गई, लेकिन जब विशाल ओंकारेश्वर गया तो वहां भीड़ बहुत ज्यादा थी, जिस कारण प्लान को बदलना पड़ा।
सोनम दीदी के नाम से सेव किया था नंबर
पूछताछ में विशाल ने पुलिस को बताया कि राज ने अपने मोबाइल में सोनम का नंबर सोनम दीदी के नाम से सेव कर रखा था ताकि किसी को शक न हो। दोनों करीब आठ महीने से गुपचुप प्यार में थे और एक ही ऑफिस में काम करते थे। वो कहीं बाहर नहीं मिलते थे, केवल ऑफिस में ही बातचीत होती थी। जब सोनम की सगाई राजा से हुई, तो राज यह बात सहन नहीं कर पाया और उसने विशाल को अपनी योजना में शामिल कर लिया। विशाल ने शुरुआत में राज को समझाया कि वह सोनम से भागकर शादी कर ले, लेकिन राज ने यह कहकर मना कर दिया कि सोनम का परिवार अमीर है और उसे जान से मरवा देगा।
फिर शिलांग की योजना हुई तैयार
सोनम और राज ने शिलांग में इस योजना को अंजाम देने का प्लान बनाया। सोनम ने शादी के तुरंत बाद राजा के साथ हनीमून पर मेघालय जाने का प्लान बनाया। 18 मई को आकाश, विशाल और आनंद इंदौर-पटना एक्सप्रेस से पटना पहुंचे। वहां से पाटलिपुत्र होते हुए गुवाहाटी पहुंचे और फिर सोनम की जानकारी के आधार पर शिलांग पहुंचे। यात्रा के लिए तत्काल टिकट की व्यवस्था भी राज ने ही की थी।
खून से सने कपड़े आदि बनेंगे सबूत
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को कई अहम फॉरेंसिक सबूत मिले हैं, जो आरोपियों की संलिप्तता को दर्शाते हैं। आरोपी आकाश की एक खून से सनी शर्ट की जांच में यह पुष्टि हुई है कि उस पर लगा खून राजा रघुवंशी का ही है। सोनम रघुवंशी के रेनकोट पर भी खून के निशान पाए गए हैं।