राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम का बैग जलाने वाला ठेकेदार और गार्ड गिरफ्तार, जली सिम, राजा की चेन और कागजात जब्त.


इंदौर। हनीमून मनाने शिलांग गए राजा रघुवंशी की हत्या में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं। राजा की शिलांग में हत्या के बाद पत्नी सोनम रघुवंशी इंदौर में देवास नाके पर जिस फ्लैट में रुकी थी, उसके बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलाम जेम्स और गार्ड बलविंदर को शिलांग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि शिलाम जेम्स और गार्ड बलविंदर ने फ्लैट में रखा सोनम का बैग मिलकर जलाया था। बैग में राजा की चेन, सोनम की मोबाइल सिम, डॉक्यूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखे थे। दोनों पर सबूत छिपाने में मदद करने का आरोप है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जाएगी। ट्रांजिट रिमांड के बाद उसे शिलॉन्ग ले जाया जाएगा।
पुलिस ने जब्त की जली हुई सिम
शिलांग पुलिस रविवार को जेम्स को उस जगह लेकर पहुंची जहां उसने बैग को जलाया था। इस दौरान वहां से जली हुई सिम और अन्य सामग्री जब्त की गई है। पुलिस को जांच में पता चला था कि जी-1 फ्लैट, जहां सोनम रुकी थी, वहां से एक बैग गायब किया गया है। इस बैग में करीब 5 लाख रुपए नकद और एक पिस्टल थी, जो सिकलीगरों से खरीदी गई थी।
ऑनलाइन बुक किया था ऑटो
जांच के दौरान शिलांग पुलिस को पता चला कि नंदबाग निवासी ऑटो चालक सुनील उछावने का रिक्शा विशाल ने 31 मई को ऑनलाइन बुक किया था। विशाल ने एक बैग ऑटो में रखवाया और उसे हीराबाग पहुंचाने के लिए कहा। करीब एक घंटे बाद ऑटो पहुंचा तो एक युवक ने पैसे देकर वह बैग ले लिया।बाद में जब पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, तो बैग वहां नहीं मिला। वहीं, सीसीटीवी फुटेज देखने पर शिलाम अपनी कार में बैग ले जाता नजर आया।
गार्ड ने भी की थी मदद
शिलांग पुलिस को पता चला कि अशोकनगर के रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने भी विशाल और उसके साथियों की मदद की थी। अशोकनगर एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि सोनम रघुवंशी राजा की हत्या करने के बाद इंदौर वापस आई थी। वह जिस फ्लैट में रुकी थी, वहां अशोकनगर जिले के मदागन गांव का बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार (30) चौकीदारी और कारपेंटर का काम कर रहा था। घटना के बाद से वह अपने खेत में मक्का की फसल बोने के लिए गांव आया हुआ था। रविवार सुबह करीब 7 बजे शिलांग पुलिस अशोकनगर आई थी। वह बलवीर को अपने साथ इंदौर लेकर गई है।