राजा रघुवंशी हत्याकांड में सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं सुलझ रही गुत्थी, अब नए किरदार लोकेंद्र तोमर पर निगाहें.


इंदौर। हनीमून मनाने शिलांग गए राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में अब तक उसकी पत्नी सोनम सहित सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन गुत्थी पूरी तरह सुलझ नहीं पा रही। प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और गार्ड बलबीर के बाद अब एक और नए किरदार की एंट्री हो गई है, जिसका नाम है लोकेंद्र तोमर। पुलिस अब इसकी तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने पिस्टल और पैसे से भरा जो बैग छिपाया है वो इसी के पास है। प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मोबाइल चैटिंग में लोकेंद्र के भी चैट मिले हैं। प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स से पूछताछ के बाद एसआईटी को कई नई जानकारी मिली है। सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह द्वारा छुपाई गई पिस्टल और पांच लाख रुपये भरा बैग ग्वालियर के ठेकेदार लोकेंद्र तोमर के पास हो सकता है।
बैग की जांच फोरेंसिक से होगी
पुलिस सोनम रघुवंशी के काले बैग की तलाश कर रही थी, जिसे जला दिया गया है। प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के बाद इंदौर में वह बैग मिला। अब इसकी जांच फॉरेंसिक कराई जाएगी। मेघालय पुलिस ने बताया था कि इंदौर पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने उस जगह से मलबा इकट्ठा कर लिया है, जहां इसे छिपाया गया था। पति की हत्या के बाद सोनम हत्या के आरोपियों के साथ मेघालय से इंदौर चली आई थी। यहां वह अपने प्रेमी राज रघुवंशी के संरक्षण में एक कमरा किराए पर लेकर रुकी थी। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे पर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।
मोबाइल चैट से पता चला तोमर का रोल
बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स की मोबाइल चैट से इस बात की पुष्टि हुई है कि लोकेंद्र तोमर ने सबूत नष्ट करने के निर्देश दिए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम के बैग को जलाने का आदेश भी लोकेंद्र ने ही दिया था। उसने ही सोनम के ठहरने के लिए फ्लैट का इंतजाम किया था, जहां वह राजा की हत्या के बाद छिपी हुई थी। सिलोम जेम्स ने पूछताछ में बताया कि वह और लोकेंद्र तोमर मिलकर तीन लाख रुपये प्रति माह किराये पर एक बिल्डिंग लीज पर लिए हुए थे, जिसमें अलग-अलग किरायेदारों को ठहराते थे। उसी के तहत सोनम को भी फ्लैट उपलब्ध कराया गया था।
पिस्टल, गहने और कैश लोकेंद्र के पास
पुलिस का कहना है कि राजा रघुवंशी की पिस्टल, गहने और नकदी लोकेंद्र तोमर के पास हो सकते हैं। सोनम की गिरफ्तारी के बाद, लोकेंद्र ने सिलोम पर दबाव बनाया था कि फ्लैट से तुरंत बैग हटा दिया जाए और उसे जला दिया जाए। उसी बैग में राजा और सोनम के मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत थे, जो अब पुलिस के लिए अहम सुराग बन सकते हैं।