इंदौर में सोनम का बैग जलवाने वाले तोमर को शिलांग पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा, अब खुलेंगे कई नए राज.


इंदौर। राजा रघुंवशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस को एक नए आरोपी लोकेंद्र तोमर की तलाश थी। पुलिस ने ग्वालियर के गांधीनगर से लोकेंद्र तोमर को हिरासत में लिया है। लोकेंद्र इंदौर की उस बिल्डिंग का मालिक है, जिसके फ्लैट में सोनम रुकी थी। उसने ये बिल्डिंग शिलोम जेम्स को किराए पर दी है।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलांग एसआईटी शाम करीब 4.30 बजे ग्वालियर के गांधीनगर एमके प्लाजा में 105 नंबर में पहुंची। सिविल ड्रेस में आई टीम ने गाड़ी दूर ही खड़ी कर दी। इसके बाद वे अपने साथ लोकेंद्र तोमर को ले गए। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर लौटी सोनम देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में रुकी थी, उसी में उसने काले रंग का यह बैग भी छोड़ा था। शिलांग पुलिस इस बैग को तलाश रही थी। 20-21 जून को पुलिस ने फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इस बैग के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने उस बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार लोकेंद्र तोमर के कहने पर ही सोनम का बैग जलाया गया था। इसकी पुष्टि प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स के मोबाइल में मिली चैट से हुई है। शिलोम जेम्स ने पूछताछ में बताया है कि जिस बिल्डिंग में सोनम ठहरी थी, उसे तीन लाख रुपए प्रति माह किराए पर लिया था। वहां अलग-अलग किराएदारों को ठहराते थे। उसी के तहत सोनम को भी फ्लैट दिया था। सोनम की गिरफ्तारी के बाद लोकेंद्र ने शिलोम पर दबाव बनाया था कि फ्लैट से तुरंत बैग हटाकर उसे जला दिया जाए। उसी बैग में राजा और सोनम के मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत थे।