दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम यादव, हाथी की मूर्ति भेंट की, अक्टूबर में सीहोर आने का दिया न्योता.


नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने पीएम को हाथी की मूर्ति भेंट की और सीहोर में अक्टूबर में आयोजित कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। यह कार्यक्रम कृषि पर केंद्रित होगा।
सीएम यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में बताया कि मध्यप्रदेश में 30 मार्च से प्रारंभ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान सतत रूप से जारी है, जिसका समापन 30 जून को होगा। इस अवसर पर पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। सीएम ने कहा कि सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक कृषि पर केंद्रित एक भव्य कार्यक्रम होना है। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सादर आमंत्रित किया है। सीएम ने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन के समीप डोंगला में ऑब्जर्वेटरी की स्थापना की गई है, जो भविष्य में समय गणना के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। जनवरी 2026 में यहां एक वैश्विक स्तर का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि भविष्य में सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलंकरण हो, इस दिशा में भारत सरकार से अनुरोध किया गया है। प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष से लंबित कर्मचारियों-अधिकारियों के पदोन्नति के मामले का निराकरण किया है। इससे लगभग 2 लाख नवीन पदों पर भर्ती होगी। आगामी समय में लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यों के साथ प्रदेश के विकास को और अधिक गति और नई दिशा मिलेगी
कल वाराणसी की बैठक में होंगे शामिल
सीएम यादव मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में शामिल होंगे। वाराणसी में पहली बार होने जा रही इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया से भी मिले सीएम
दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात की। दोनों नेताओं में प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने राज्य के विकास, जनकल्याण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर चर्चा की।