Published On :
04-Aug-2024
(Updated On : 04-Aug-2024 03:00 pm )
मध्य प्रदेश ;सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत.
Abhilash Shukla
August 4, 2024
Updated 3:00 pm ET
मध्य प्रदेश ;सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के सागर में भारी बारिश के बाद एक दीवार ढहने से लगभग नौ बच्चों की मौत हुई है.सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार ढहने से हादसा हुआ है.उन्होंंने कहा है कि यह घटना सुबह 8:30 बजे के आस-पास हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर प्रशासन, नगर पालिका की टीम मौके़ पर पहुंच गई थी और जनता के सहयोग से मलबे को हटाया गया.
कलेक्टर ने बताया कि दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. बाक़ी बच्चों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. लगभग 9 बच्चों की मौत अब तक हो चुकी है.उन्होंने बताया कि बचे हुए दो बच्चे सुरक्षित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सागर में हुए हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है और परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
उन्होंने लिखा है कि हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.