भोपाल के भेल परिसर में भीषण आग, काफी दूर से ही दिख रहा है धुआं, ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट की भी खबर.


भोपाल। भोपाल में भेल परिसर में आग लगने की सूचना है। बताया जाता है कि आग गेट नंबर 9 के पास कैंपस के अंदर वेस्ट मटेरियल में लगी है। वहीं पास में ही ऑयल की टंकियां भी थी, जिनमें ब्लास्ट हुआ है। आग के कारण काफी दूर से ही काला धुआं दिखाई दे रहा है। हजारों पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए
बताया जा रहा है कि आग की लपटें 20 फीट तक ऊंची उठ रही हैं और धुआं 15 किमी दूर से दिखाई दे रही हैं। अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी से भेल के अफसर इनकार कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी है। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की टीम को भी तैनात किया गया है। जिस जगह आग लगी है, वह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है। हालांकि फैक्ट्री उससे काफी दूर है, लेकिन अंदर भी हड़कंप की स्थिति है। आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव समेत कई अफसर पहुंच गए हैं। मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर मौजूद हैं।
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि गेट नंबर 1 और 9 की तरफ से आग बुझाई जा रही है। भेल की चार फायर ब्रिगेड और नगर निगम की चार फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझा रही हैं। इसके साथ ही चार टैंकर भी पहुंच गए हैं। मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड आ रही है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।