Published On :
21-Feb-2024
(Updated On : 21-Feb-2024 04:57 pm )
दिग्विजय सिंह ने स्वीकारा संकट में है कांग्रेस बोले- ED-CBI के डर से जो नेता जाना चाहते हैं वो जाएं ...
Abhilash Shukla
February 21, 2024
Updated 4:57 pm ET
दिग्विजय सिंह ने स्वीकारा संकट में है कांग्रेस बोले- ED-CBI के डर से जो नेता जाना चाहते हैं वो जाएं ..
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने स्वीकार किया है कि इस वक्त कांग्रेस संकट में है. हालांकि, उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले कांग्रेसियों को संदेश देते हुए यह भी कहा है कि जो नेता ईडी और सीबीआई के डर से जाना चाहते हैं, वह चले जाएं. दिग्विजय ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट लिखते हुए यह कहा है कि वह आखिरी सांस तक अपनी विचारधारा पर डटे रहकर संघर्ष करेंगे.
दिग्विजय सिंह ने X पर लिखा, हे कांग्रेस के साथियों इस समय देश का लोकतंत्र ख़तरे में है. भारतीय संविधान खतरे में है. भारत की सामाजिक-अर्थव्यवस्था खतरे में है. कांग्रेस संकट में है. अब समय संघर्ष का है. जो ED- IT और CBI से डरता है, वह जहां जाना हो जाए पर हम तो आखिरी सांस तक अपनी विचारधारा पर डटे रहकर संघर्ष करेंगे. इसीलिए मैंने उन सभी के लिए कबीर का यह दोहा ट्वीट किया है. कबीरा खड़ा बाज़ार में ले लुकाठी हाथ जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ. इसलिये आइए राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में.