इंदौर के संभागायुक्त रहे दीपक सिंह ने भोपाल में राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव का पदभार ग्रहण किया.


भोपाल। 2007 बैच के आईपीएस अफसर दीपक सिंह ने आज भोपाल में राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव का पदभार ग्रहण किया। वे इंदौर के संभागायुक्त थे। इसी माह उनका तबादला राज्य निर्वाचन आयोग में हुआ था।
दीपक सिंह ग्वालियर संभाग के कमिश्नर भी रह चुके हैं। वे इंदौर में एडीएम तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद भी रहे। इंदौर सम्भागायुक्त के रूप में उनका कार्यकाल बहुत सफल रहा है। उन्होंने 12 मार्च 24 को इंदौर सम्भागायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ इंदौर शहर बल्कि पूरे सम्भाग में ऐसे कार्य किये है जो दूर दराज पहाड़ियों में रहने वाले जनजातीय नागरिकों तक उसका लाभ पहुँचाने में कामयाबी हासिल की है। उनकी पहल से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कारगर काम हुआ है। इसी तरह उन्होंने इंदौर नगर में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर 4 फ्लाईओव्हर्स के अलावा प्रगतिरत कुमेडी के आईएसबीटी भी एक विकास का नायाब कार्य बन गया है। इन सबके अलावा सम्भागायुक्त ने ऐसे वृद्धजनों की परवाह की जिनके परिवार विदेशों में रह रहे हैं। उन्होंने वृद्धजनों के लिए 18 करोड़ की लागत से इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सेवा, सम्मान और उनकी सुरक्षा के लिए स्नेह धाम का निर्माण कराया। इसके अलावा कई ऐसे कार्य है जो समय-समय पर इंदौर शहर के नागरिको के लिए उपयोगी साबित हुए है। इसी कड़ी में एआईसीटीएसएल की कंडम बस को विद्यालय के रूप में मोडिफाई करवाना और गरीब व पलायन कर इंदौर में आये नागरिको के बच्चों के लिए विद्यालय बनाना भी महत्वपूर्ण पहल रही है।
आईडीए अध्यक्ष के रूप में कई उपलब्धियां
राजनीतिक बोर्ड न होने के कारण दीपक सिंह इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी थे। इस दौरान उन्होंने योजना अनुसार इंदौर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आवागमन की अति व्यस्तता वाले क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर में चार फ्लाईओवर का निर्माण कराया। 222 करोड़ रुपये की लागत से बने भंवरकुआं, फूटीकोटी, लवकुश चौराहा और खजराना चौराहा पर बने इंदौर शहर में बढ़ते आवागमन के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रहे हैं।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ा योगदान
संभागायुक्त रहते हुए दीपक सिंह स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा महत्वपूर्ण नवाचार किया, जो बड़ा कामयाब भी रहा है। उन्होंने इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के साथ प्रिवेंटिव हेल्थ केयर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। जून हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से निजी मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ, डॉक्टर्स और अस्पताल के संसाधनों के द्वारा इंदौर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 13 नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये। इन शिविरों में 11 हजार नागरिको की सार्थक जांच की गई, जिसमें नागरिकों को प्रिवेंटिव के तौर में शारीरिक कमजोरियों और उनमें संभावित बीमारियों का पता लगाकर उपचार दिया।