इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की तबीयत बिगड़ी, युवती के आरोपों पर अफसरों को देने गए थे सफाई, अस्पताल में भर्ती.


इंदौर। ट्रैफिक संचालन के लिए अपने अलग ही अंदाज के लिए देशभर में प्रसिद्ध इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की शुक्रवार को तबीयत खराब हो गई। एक युवती द्वारा सोशल मीडिया पर आरोप लगाए जाने के बाद वे अफसरों को सफाई देने पहुंचे थे। इसी दौरान सीने में दर्द उठा और उन्हें अस्ताल में भर्ती कराना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि एक युवती ने दो वीडियो वायरल कर रंजीत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद अफसरों ने गुरुवार को उन्हें लाइन अटैच कर दिया था। इसी मामले में सफाई देने रंजीत सिंह शुक्रवार को अफसरों से मिलने गया था। वहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। रंजीत सिंह अफसरों के चहेते रहे हैं, लेकिन युवती के आरोप के बाद अफसर उनसे नाराज हैं। अफसरों का मानना है कि इससे पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है।
इंस्टाग्राम पर युवती ने लगाए थे आरोप
रंजीत सिंह पर एक युवती ने इंस्टाग्राम पर आरोप लगाए थे। सबसे पहले युवती ने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि ट्रैफिक का सिपाही जो काफी फेमस है। उसने दोस्ती करने के लिए मैसेज किए। इंदौर आने की बात कही। युवती को रंजीत का इस तरह का मैसेज अच्छा नहीं लगा। उसने सोशल मीडिया पर ही इसे लेकर आपत्ति दर्ज की है। वीडियो में युवती ने कहा कि रंजीत ने उससे दोस्ती करने, इंदौर बुलाने और फ्लाइट से टिकट कराने का ऑफर दिया है। उसने इंदौर में ठहरने की व्यवस्था करने की भी बात कही थी।
रंजीत ने भी दी थी सफाई
युवती के आरोपों पर रंजीत सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि हमारे बीच कई माह पहले बातचीत हुई थी। मुझे युवती ने कई मैसेज किए हैं, जिसमें उसने खुद के साथ वीडियो बनाने की बात कही थी। उसने इसके लिए इंदौर आने के लिए कहां था। अब फेमस होने के लिए इस तरह का पैतरा अपना रही है। उसने काफी चेटिंग डिलीट कर दी है।