पचमढ़ी में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन, समापन में आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.


भोपाल। भाजपा का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण वर्ग शिविर 14 जून से पचमढ़ी में शुरू हो रहा है। आज दोपहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे। शिविर का समापन 16 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में होगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार शिविर के पहले दिन उद्घाटन सत्र में गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की विचारधारा और जनसंघ से लेकर आज तक की यात्रा पर व्याख्यान देंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि यह पार्टी का नियमित प्रशिक्षण शिविर है, जिसमें सांसद, विधायक, मंत्री और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। कुल करीब 201 प्रतिनिधि इस शिविर में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मप्र सरकार के सभी मंत्री पूरे समय मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, शिवराज सिंह चौहान, सावित्री ठाकुर, डीडी उईके और एल मुरुगन सहित सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, महेन्द्र सिंह और शिवप्रकाश भी विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन देंगे।
मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएंगे नेता
प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक सत्रों में भाग लेना होगा। सत्रों के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिभागियों को मोबाइल फोन साइलेंट मोड में नामयुक्त स्टिकर के साथ एक निर्धारित स्थान पर जमा करने होंगे। केवल ब्रेक के समय ही फोन का उपयोग किया जा सकेगा।
इंटरनेट मीडिया की बारीकियां भी बताएंगे
महाराष्ट्र के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनोद तावड़े मीडिया संवाद के तौर-तरीकों, विषय चयन और इंटरनेट मीडिया की बारीकियों पर प्रशिक्षण देंगे। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल वक्तव्य कौशल और मोबाइल शिष्टाचार पर बात करेंगे। वहीं, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश संगठन, परिवार और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के उपाय बताएंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विकसित भारत और मोदी सरकार की परिवर्तनकारी नीतियों को मध्य प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में जनप्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत करेंगे।
तीन समूह में बंटेंगे सांसद-विधायक
शिविर में सांसद और विधायकों को तीन समूहों में बांटा जाएगा। इन समूहों को अलग-अलग पदाधिकारी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसमें पहला ग्रुप में पहली और दूसरी बार बने विधायकों का होगा और दूसरा ग्रुप वरिष्ठ विधायकों का होगा। पहली बार के विधायकों को सांसद सुधीर गुप्ता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा टिप्स देंगे। वहीं, दूसरे ग्रुप से उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और विधायक प्रदीप लारिया और हरिशंकर खटीक चर्चा करेंगे। इसके अलावा तीसरा ग्रुप सांसदों का होगा। इनसे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और दुर्गादास उइके संवाद करेंगे।
शिविर स्थल पर लगेगी प्रदर्शनी
प्रशिक्षण शिविर स्थल पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की सेवा और सुशासन की उपलब्धियां दिखाई जाएंगी। इसके साथ ही जनसंघ से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर वर्तमान तक पार्टी की यात्रा को भी दिखाया जाएगा।