उत्तरकाशी आपदा: हेलीकॉप्टर्स से तेज हुआ बचाव अभियान, सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए.


उत्तरकाशी आपदा: हेलीकॉप्टर्स से तेज हुआ बचाव अभियान, सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य तेज़ी से जारी हैं। शुक्रवार सुबह मातली से हर्षिल के लिए चार यूकाडा हेलिकॉप्टर रवाना हुए। इसके अलावा चिनूक, एमआई-17 और आठ निजी हेलिकॉप्टर बचाव अभियान में जुटे हैं।
भारी मशीनरी और राहत सामग्री की आपूर्ति
गुरुवार को वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टरों के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जेसीबी, एस्कवेटर, डोजर, टिप्पर, जनरेटर समेत भारी मशीनरी उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचाई गई, जहां से उन्हें हर्षिल भेजा जा रहा है।
इसके साथ ही प्रभावित लोगों के लिए 2500 खाने के पैकेट भी हर्षिल भेजे गए।
सड़क मार्ग बाधित, हवाई सेवा ही सहारा
भटवाड़ी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे का 100 मीटर हिस्सा बहाल कर दिया गया है, लेकिन 15 किलोमीटर आगे पुल पूरी तरह ध्वस्त है। इससे सड़क मार्ग पूरी तरह खोलने में एक दिन और लग सकता है, इसलिए फिलहाल हवाई मार्ग ही बचाव और राहत कार्यों का मुख्य साधन बना हुआ है।
अब तक का रेस्क्यू आंकड़ा
हेलिकॉप्टर के जरिए अब तक ६५० से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है वहीं ३०० से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है