उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में राहत-बचाव जारी, 300 से ज्यादा के फंसे होने की अब भी आशंका
उत्तराखंड के आपदा प्रभावित धराली और हर्षिल में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। बीते दो दिनों में 650 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि लगभग 300 लोग अब भी फंसे होने की आशंका है। इनको बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

राहत-बचाव की मौजूदा स्थिति
-
सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मिलकर अभियान चला रही हैं।
-
डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और ग्राउंड-पेनेट्रेटिंग रडार का उपयोग किया जा रहा है।
-
हर्षिल घाटी में मोबाइल संचार सेवा बहाल हो गई है।
-
गुरुवार को 400 और शुक्रवार को 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले तीन दिनों से उत्तरकाशी में रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
चुनौतियां
-
धराली, हर्षिल और उत्तरकाशी के बीच सड़कें जगह-जगह टूटी हुई हैं, जिससे बचाव में मुश्किलें आ रही हैं।
-
बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए जनरेटर का सहारा लिया जा रहा है।
-
एसडीआरएफ के अनुसार, अभी नौ सैनिक और सात अन्य लोग लापता हैं, लेकिन स्थानीय लोग संख्या इससे अधिक बता रहे हैं।
-
कई लापता लोग उन होटलों में काम कर रहे मजदूर हैं, जो बिहार और नेपाल से आए थे।
वैज्ञानिक अध्ययन और भविष्य की तैयारी
आपदा के बाद सरकार अब पूर्व-तैयारी और जोखिम कम करने पर ध्यान दे रही है।
-
आईआईआरएस-इसरो, वाडिया संस्थान, मौसम विज्ञान विभाग समेत कई संस्थानों को शामिल कर एक समिति बनाई गई।
-
समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।