उत्तरांखड: टिहरी में बाल गंगा नदी में उफ़ान, भूस्खलन में दो की मौत.


उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में शुक्रवार रात भारी बारिश की वजह से बाल गंगा नदी में उफान आ गया. भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.ज़िले में बूढ़ा केदार क्षेत्र के तोली गांव में भूस्खलन होने से एक मां-बेटी की मौत हो गई है.एसडीआरएफ़ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी सरिता देवी और अंकिता के शव बरामद किए हैं.
टिहरी के आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि सरिता देवी के पति वीरेंद्र लाल ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
टिहरी के आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया है कि, "भारी बारिश की वजह से बूढ़ा केदार से तोली गांव जाने वाली सड़क बह गई है. यहां पेयजल और बिजली की लाइन इस कारण क्षतिग्रस्त हुई है, एक स्कूल और दो पुलिया को भी नुक़सान पहुंचा है.
Article By :
Abhilash Shukla
abhilash shukla editor