उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश: छह लोगों की मौत, एक घायल; चारधाम यात्रा के बीच बड़ा हादसा.


उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश: छह लोगों की मौत, एक घायल; चारधाम यात्रा के बीच बड़ा हादसा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब गंगनानी से आगे एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
प्राइवेट हेलिकॉप्टर क्रैश में छह की मौत
हादसा एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक के हेलिकॉप्टर के साथ हुआ। इसमें सात लोग सवार थे, जिनमें पांच महिलाएं, दो पुरुष और एक पायलट शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। मृतकों में दो आंध्र प्रदेश और चार महाराष्ट्र के निवासी थे।
चारधाम यात्रा के दौरान हुआ हादसा
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। देशभर से हजारों तीर्थयात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। कुछ लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं, जबकि कई यात्री हेली सेवा का उपयोग कर रहे हैं।
मौसम की चेतावनी पहले ही जारी थी
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों — देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और तेज हवाओं की चेतावनी दी थी। माना जा रहा है कि खराब मौसम भी इस हादसे का एक कारण हो सकता है।
पिछले दिनों भी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले, 5 मई को भी खराब मौसम के कारण बदरीनाथ से देहरादून जा रहे एक हेलिकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।