उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटे बादल, देखते ही देखते ही मच गई तबाही, मकान, होटल, दुकान बहा ले गया पानी.


नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही मच गई। देखते ही देखते होटल, दुकान, मकान मलबे के ढेर बन गए। खीरगंगा का पानी सब कुछ बहा ले गया। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा में मंगलवार को अचानक बादल फटने से बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी। गांव की ओर बढ़ते सैलाब और मलबे से कई लोग दब गए। पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई, धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें कई बड़े-बड़े मकान बह गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है जहां लोग होटल से निकलकर भागते नजर आ रहे हैं।
आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं। इस भीषण आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लगभग 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मौसम विभाग ने 4 अगस्त को उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया था। आईएमडी ने उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और चमोली सहित उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।