उत्तरकाशी में बादल फटने से सेना के 9 जवान लापता, राहत कार्यों में जुटी भारतीय सेना.


उत्तरकाशी में बादल फटने से सेना के 9 जवान लापता, राहत कार्यों में जुटी भारतीय सेना
धराली के खीरगंगा में मलबा आने से भारी तबाही, चल रहा बचाव अभियान
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार को बादल फटने की घटना के बाद भारतीय सेना के नौ जवान लापता हो गए हैं। यह हादसा धराली क्षेत्र के खीरगंगा में हुआ, जहां भारी मलबा और पानी सेना के कैंप तक पहुंच गया।
सेना कर रही है रेस्क्यू ऑपरेशन
सेना के मुताबिक धराली के खीरगंगा में आए विनाशकारी मलबे से मची तबाही के बाद भारतीय सेना राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगी हुई है।”
सेना का कैंप भी हुआ प्रभावित, 9 जवान अब भी लापता
हर्षिल स्थित सेना के कैंप में पानी घुसा, तब सेना के 11 जवान लापता हो गए थे। हालांकि बाद में दो जवान सुरक्षित मिल गए, लेकिन बाकी 9 जवानों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इनकी तलाश जारी है।
अब तक 20 नागरिकों को बचाया गया
सेना की राहत टीम नागरिकों को बचाने में भी पूरी तरह मुस्तैद है और अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। राहत कार्यों को और अधिक तेज़ी देने के लिए अतिरिक्त टुकड़ियां भी भेजी जा रही हैं।
यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून की विभीषिका को दर्शाती है, जहां सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी जोखिम का सामना करना पड़ता है।