Published On :
27-Jul-2024
(Updated On : 27-Jul-2024 05:03 pm )
यूपी पुलिस में देंगे प्राथमिकता, आरक्षण भी;अग्निवीर पर बोले योगी आदित्यनाथ .
Abhilash Shukla
July 27, 2024
Updated 5:03 pm ET
यूपी पुलिस में देंगे प्राथमिकता, आरक्षण भी;अग्निवीर पर बोले योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों के लिए विशेष ऐलान करते हुए कहा, युवाओं के मन में सेना की अग्निवीर योजना को लेकर उत्साह है. 10 लाख नौजवान भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बात को कहा है कि जब अग्निवीर अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी में इन अग्निवीरों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजित किया जाएगा. वहीं पुलिस में उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि विपक्ष अग्निवीर पर देश को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.