यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछिए, आतंकवाद को बताया कुत्ते की पूंछ.


लखनऊ। रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए ब्रह्मोस की ताकत क्या होती है।
सीएम योगा ने कहा कि आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह से कुचल नहीं देंगे तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की ताकत सबने देखी है, सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद कुते की पूंछ है, जो कभी सीधा नहीं होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। योगी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिये भारतीय सेना और पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी और सेना के शौर्य को सलाम किया।
सीएम योगी ने कहा कि आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में वॉर हो रहा है, इजराइल डिफेंस के एरिया में आत्मनिर्भर है। अपने आस-पास के देश को नाकों चने चबा दिया। आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है, भारत रक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि कोई भी आतंक की घटना अब युद्ध जैसा होगा और याद रखना आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। अब समय आ गया है इसको कुचलने के लिए हम सभी को एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत को पूरे उत्तर प्रदेश को मिलकर के इस अभियान के साथ जुड़ना होगा।
हर वर्ष 100 मिसाइल बनेगी
लखनऊ में नई ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन फैसिलिटी में प्रतिवर्ष 80 से 100 ब्रह्मोस मिसाइलें बनेंगी। 300 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण हुआ है। यह मिसाइल भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया के संयुक्त उद्यम, ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित की गई है।