Published On :
09-Feb-2024
(Updated On : 09-Feb-2024 12:17 pm )
अब्दुल्ला आजम की बढ़ी मुश्किल प्रशासन ने 1.68 करोड़ रुपये की वसूली का भेजा नोटिस .
Abhilash Shukla
February 9, 2024
Updated 12:17 pm ET
अब्दुल्ला आजम की बढ़ी मुश्किल प्रशासन ने 1.68 करोड़ रुपये की वसूली का भेजा नोटिस
आवासीय जमीन को कृषि भूमि दर्शा कर कम स्टाम्प शुल्क मामले में सपा नेता आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की परेशानी बढ़ गई हैं. आवासीय भूमि को कृषि भूमि दर्शाकर कम स्टांप शुल्क लगाने के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया गया है. रामपुर प्रशासन ने हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला आजम को 1.68 करोड़ का वसूली नोटिस दिया है. प्रशासन ने 1.68 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में नोटिस भेजा है. सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म इस वक्त दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं. दरअसल, 2022 में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बेनजीर घाटमपुर में जमीन की खरीद फरोख्त की थी,
डीएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में नोटिस भेजा है, साथ ही इसका जवाब भी मांगा है.. इस मामले में विक्रेता अब्दुल्ला आजम खां ने बेनजीर घाटमपुर स्थित जमीन के तीन बैनामे कराए थे, जिसमें स्टांप की कमी पाई गई थी.