स्वामी यशवीर महाराज ने फिर दिया विवादित बयान, कहा-कांवड़ बनाने वाले मुसलमानों के खिलाफ फतवा जारी करे दारूल उलूम.


गाजियाबाद। अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले स्वामी यशवीर महाराज ने कांवड यात्रा को लेकर एक फिर ऐसा ही बयान दिया है। योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर ने पहले हरिद्वार से कांवड़ खरीदने को मना किया था, क्योंकि इसे मुसलमान बनाते हैं। अब उन्होंने कहा है कि देवबंद की इस्लामी शिक्षण संस्था दारूल उलूम से अपील की कि इन मुसलमानों के खिलाफ फतवा जारी किया जाए जो कांवड़ का निर्माण कर रहे हैं।
यूपी के गाजियाबाद में स्वामी यशवीर ने कांवड़ रूट पर ढाबों और ठेलों पर जाकर भगवान वराह की तस्वीरें और भगवा झंडे बांटे। उन्होंन कहा कि जिस भी दुकान पर भगवान वराह की तस्वीर और झंडा लगा होगा, वो सौ फीसदी हिंदू की दुकान होगी, क्योंकि मुसलमानों में वराह को हराम माना जाता है।
कांवड़ बनने वाले मुसलमानों पर कहा कि इस्लाम में मूर्तिपूजा और पूजा का सामान बनाना हराम है, इसलिए कांवड़ बनाने वाले मुसलमानों के खिलाफ दारूल उलूम देवबंद को फतवा जारी करना चाहिए। अगर कांवड़ बनाने वाले ये मुस्लिम चाहें, तो वो उन्हें वापस हिंदू धर्म में ला सकते हैं तब वो आराम से कांवड़ बना सकते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि हरिद्वार से इस बार कांवड़ न खरीदी जाए क्योंकि वहां मुस्लिम समुदाय के लोग 90 फ़ीसदी कांवड़ बना रहे हैं।