अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा ने 3000 से अधिक हिंदुओं को बनाया था निशाना, एटीएस कर रही जांच.


अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा ने 3000 से अधिक हिंदुओं को बनाया था निशाना, एटीएस कर रही जांच
अवैध धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा के खिलाफ बड़ा खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने अब तक 3,000 से 4,000 हिंदुओं को निशाना बनाया था, जिन्हें वह अपना अनुयायी और "मुरीद" बताता था। इन लोगों में महिलाओं की संख्या 1,500 से अधिक होने की आशंका है।
एसटीएफ से जांच एटीएस को सौंपी गई
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण रैकेट के पुख्ता सुराग मिले थे, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) को सौंप दी गई। अब एटीएस इन धर्मांतरण पीड़ितों की पहचान कर रही है, हालांकि उनमें से कई छांगुर बाबा के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैं।
महाराष्ट्र और दुबई तक फैला नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, बलरामपुर आने से पहले छांगुर बाबा ने महाराष्ट्र और दुबई में भी अपना नेटवर्क फैला लिया था। मुंबई में वह एक दरगाह के बाहर अंगूठियां बेचता था, लेकिन समय के साथ वह इस्लाम धर्म में जबरन धर्मांतरण कराने वाले अंतरराष्ट्रीय सिंडीकेट का हिस्सा बन गया। खाड़ी देशों की कई संस्थाओं में उसकी मजबूत पकड़ थी, जिनके सहयोग से वह हिंदुओं को इस्लाम में परिवर्तित करने में लगा हुआ था।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी प्रभाव
एसटीएफ की रिपोर्ट के अनुसार, बलरामपुर और उसके आसपास के जिलों में छांगुर बाबा ने पुलिस, प्रशासन और एलआईयू के कुछ अधिकारियों को भी बड़ी रकम देकर प्रभावित कर लिया था। विरोध करने वालों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर दी जाती थी, जबकि छांगुर के समर्थक मारपीट तक करने में पीछे नहीं रहते थे।
आजमगढ़ में भी रिश्तेदारों पर दर्ज हैं केस
छांगुर बाबा के कई रिश्तेदार पहले से ही आजमगढ़ में अवैध धर्मांतरण के मामलों में नामजद हैं। करीब दो साल पहले ऐसे ही एक मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बलरामपुर में भी वे लोग इस्लाम धर्म में शामिल होने के लिए बाकायदा प्रचार-प्रसार करते थे।
7 दिन की एटीएस रिमांड, आईबी और एनआईए की पूछताछ
बुधवार को अदालत ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को सात दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंपने का आदेश दिया। । इस दौरान छांगुर बाबा से आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के अधिकारी भी पूछताछ करेंगे।