सेवानिवृत्त शिक्षिका ने सूझबूझ से बचाई जान, ‘मरने का नाटक’ कर हिस्ट्रीशीटर को दिया चकमा.


सेवानिवृत्त शिक्षिका ने सूझबूझ से बचाई जान, ‘मरने का नाटक’ कर हिस्ट्रीशीटर को दिया चकमा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सेवानिवृत्त शिक्षिका शांति सिंह ने अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी से अपनी जान बचा ली। आरोपी ने उनसे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी और गला दबाकर हत्या की कोशिश की, लेकिन शांति सिंह ने मरने का नाटक कर उसे धोखा दे दिया। आरोपी उन्हें मृत समझकर भाग गया।
घटना शनिवार रात की है। लगभग आठ बजे, हिस्ट्रीशीटर राकेश ग्राहक बनकर शांति सिंह की किराना दुकान पर पहुंचा और सामान मांगा जैसे ही शांति दुकान की ओर मुड़ीं, राकेश पीछे से दुकान में घुस आया और उनका मुंह दबाकर जमीन पर गिरा दिया। उसने कहा,तुम्हारी हत्या के लिए मुझे पांच लाख रुपये की सुपारी मिली है।
शांति ने घबराने के बजाय शांत रहकर चालाकी से जवाब दिया, जिसने तुम्हें भेजा है, उससे पांच लाख ले लो, मैं तुम्हें पांच लाख और दे दूंगी। दस लाख लेकर कहीं भाग जाओ।”
यह सुनकर राकेश दुकान से बाहर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौट आया और उनका गला दबा दिया। उस वक्त शांति ने सांस रोककर मरने का नाटक किया, जिससे आरोपी उन्हें मृत समझकर भाग निकला।
आरोपी के भागते ही शांति ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।