भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स का छापा,अमृतसर से आई टीम तीन ठिकानों पर कर रही है जांच.


भोपाल। भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन और उनके सहयोगियों के यहां इनकम टैक्स विभाग ने सोमवार को चापा मारा है। बताया जाता है कि पंजाब के अमृतसर से अफसरों की टीम आई है। कंपनी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के चूनाभट्टी स्थित दफ्तर पर भी सर्चिंग चल रही है। शेयर प्राइसिंग में गड़बड़ी के चलते आयकर विभाग ने यह एक्शन लिया है। अमृतसर से आई टीम ने इस भोपाल के अफसरों को छापे की जानकारी नहीं दी है।
इससे पहले भी पर चुका है छापा
उल्लेखनीय है कि करीब दस साल पहले भी आयकर विभाग ने दिलीप बिल्डकॉन पर कार्रवाई की थी। उस समय करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी मिली थी। साल 1987 में दिलीप सूर्यवंशी ने कंपनी बनाई थी। यह कंपनी सड़क, राजमार्ग, खनन, सोलर परियोजनाओं और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में काम करती है। देश की सबसे बड़ी सड़क निर्माण कंपनियों में इसका नाम शामि है।
कई राज्यों में फैला है कंपनी का काम
कंपनी देश के 17 से अधिक राज्यों में काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में राजस्थान और केरल में ₹2,905 करोड़ और ₹1,115 करोड़ की परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। कंपनी देशभर में हाईवे और रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। भोपाल रेल मेट्रो का काम भी यही कंपनी कर रही है। कंपनी को वर्ष 1993-94 में पहला बड़ा प्रोजेक्ट मिला था। दिलीप बिल्डकॉन को अहमदाबाद-गोधरा का एक हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट भी मिला था। मध्य प्रदेश में दूसरे सबसे अमीर शख्स हाल ही में जारी हुई हुरुन रिच लिस्ट में एमपी के 13 कारोबारियों में दिलीप सूर्यवंशी का नाम दूसरे नंबर पर है। दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी की संपत्ति 4430 करोड़ रुपए आंकी गई थी।