इंदौर के बीमा अस्पताल में इसी सत्र से शुरू हो रहा मेडिकल कॉलेज, विधायक रमेश मेंदोला ने माना पीएम मोदी का आभार.


इंदौर। केंद्र सरकार ने इंदौर के बीमा अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की अनुमति दे दी है। इस कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र में 50 विद्यार्थियों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। विधानसभा दो के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2023 में विधायक रमेश मेंदोला ने बीमा अस्पताल में मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए तत्कालीन केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से आग्रह किया था। यादव उस समय जी-20 सम्मेलन की तैयारी का अवलोकन करने आए थे। उन्होंने तत्काल इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। मेंदोला ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के उदघाटन के लिए पार्टी और राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया जाएगा।
मेंदोला ने कहा-अगले सत्र से 100 सीटों की कोशिश
विधायक मेंदोला ने कहा कि बीमा अस्पताल में मेडिकल कॉलेज शुरू होना एक सपने के साकार होने जैसा है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ पूर्व श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, वर्तमान श्रम मंत्री मनसुख मांडविया जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का भी आभार व्यक्त किया। मेंदोला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले सत्र में नेशनल मेडिकल कौंसिल यहां 100 सीट पर एडमिशन की अनुमति दे देगी। उन्होंने कहा कि यहां नर्सिंग कॉलेज के लिए भी जल्दी प्रयास किए जाएंगे।
300 करोड़ रुपए से हुआ है निर्माण
साल भर पहले ही 300 करोड़ रुपये की लागत से 300 बेड की अस्पताल बिल्डिंग का निर्माण किया गया था। अस्पताल का वचुअली शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। शुभारंभ के समय आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को जोड़ने की घोषणा की गई थी। यहां हर दिन काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं।
40 साल पहले खुला था अस्पताल
उल्लेखनीय है कि नंदानगर में 40 साल पहले ईएसआई अस्पताल खुला था। इसे बीमा अस्पताल कहा जाता था। इसकी बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी थी। जिसे तोड़कर नया अस्पताल बनाया गया। अस्पताल शुरू होते ही मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण भी शुरू किया जा चुका था। इस अस्पताल में 20 से ज्यादा इमरजेंसी बेड, दो ओपीडी और पैथलॉजी लैब है। पूरा परिसर करीब 60 एकड़ में फैला हुआ है।