हमारे राम लला अब टैंट में नहीं रहेंगे ,बोले मोदी देशवासियों को दी बधाई,प्रभु राम से मांगी माफ़ी .


उन्होंने कहा मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है. मगर कंठ अवरुद्ध है. मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है. चित्त अभी भी उस पल में लीन है."
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, हमारे रामलला अब टैंट में नहीं रहेंगे. अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है, जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति देश के विश्व के कोने कोने में राम भक्तों को हो रही होगी. ये क्षण अलौकिक है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा,मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे."