Published On :
04-Jun-2024
(Updated On : 04-Jun-2024 10:26 am )
विपक्ष के नेताओं को नज़रबंद किया जा रहा ;अखिलेश यादव.
Abhilash Shukla
June 4, 2024
Updated 10:26 am ET
विपक्ष के नेताओं को नज़रबंद किया जा रहा ;अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि मतगणना से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को नज़रबंद किया जा रहा है.अखिलेश का दावा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि विपक्षी दलों के नेता मतगणना में हिस्सा नहीं ले पाएं. अखिलेश यादव ने एक वीडियो भी जारी किया है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव प्रमुख और पुलिस प्रमुख, इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नज़रबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें.
अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज़्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करने वाली सरकार सत्ता में हो.
अखिलेश यादव ने कहा, ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए व प्रशासनिक रूप से निरुद्ध किये गये लोगों को तुरंत मुक्त किया जाए. जब समस्त राजनीतिक दल शांतिपूर्ण तरीक़े से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन भी ऐसा कोई अनैतिक कार्य न करे, जिससे जन-आक्रोश पनपे.आशा है ऐसे पक्षपाती डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत हटाया जाएगा और मतगणना को शांति के वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा.