दिल्ली जा रही स्लीपर बस में भीषण आग, पांच लोगों की जलकर मौत, कई घायल.


दिल्ली जा रही स्लीपर बस में भीषण आग, पांच लोगों की जलकर मौत, कई घायल
बिहार के बेगूसराय से दिल्ली की ओर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस (बस संख्या: UP17 AT 6372) में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। यह दर्दनाक हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में लखनऊ-रायबरेली रोड पर किसान पथ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ
सुबह करीब पांच बजे जब सभी यात्री सो रहे थे, तभी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के बावजूद बस करीब एक किलोमीटर तक जलती हुई दौड़ती रही। मुख्य गेट आग के कारण जाम हो गया था, जिससे कई यात्री बस में फंस गए।
ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार
हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में मौजूद यात्रियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में अहम भूमिका निभाई।
दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब वे बस के अंदर पहुंचे तो वहां पांच लोगों के जले हुए शव मिले। मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। चार शवों की पहचान हो चुकी है जबकि एक की पहचान बाकी है।
80 यात्री थे बस में सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में करीब 80 यात्री सवार थे। कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इमरजेंसी गेट नहीं खुला, फंसे रहे यात्री
पुलिस जांच में सामने आया है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिससे पीछे की सीटों पर बैठे यात्री आग की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं।
हादसे की जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस मालिक व ड्राइवर की तलाश में जुटी है। यह घटना बसों में सुरक्षा उपायों की गंभीर स्थिति को उजागर करती है और प्रशासन पर कई सवाल खड़े करती है।