भाजपा सरकार ने रेल गाड़ी को झेल गाड़ी बना दिया है;अखिलेश यादव .
_35651_01112024104559.jpg)

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भाजपा सरकार ने रेल गाड़ी को झेल गाड़ी बना दिया है.
अखिलेश यादव ने लिखा, रेलवे की टिकट खिड़की को झेलो, रेलवे की वेबसाइट के नखरे झेलो, रेलवे के महादलालों को झेलो, रेलवे स्टेशन पर परेशानी झेलो, रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ झेलो.
ट्रेन में प्रवेश के लिए धक्का-मुक्की झेलो, रिजर्व सीट पर अनाधिकृत लोगों को झेलो और ट्रेन के अंदर चोरी के डर को झेलो.